सामग्री पर जाएँ

आईएनएस ब्यास

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

आईएनएस ब्यास (पताका संख्या:एफ ३७) भारतीय नौसेना का एक स्वदेशी ब्रह्मपुत्र श्रेणी का युद्धपोत है, जिसे 11 जुलाई, 2005 से बेड़े शामिल किया गया।[1] रक्षा पोत कारखाना (डीपीएसयू), मेसर्स गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एण्ड इंजीनियर्स लिमिटेड द्वारा कोलकाता में तैयार यह आधुनिक एंटी-सबमरीन युद्धक्षमता से लैस युद्धपोत है, जिसमें आधुनिकतम तकनीकों से लैस हथियार व संवेदक लगे हैं। युद्धपोत में सतह, हवा व मिसाइलों को मार गिराने की क्षमता के साथ-साथ एंटी-सबमरीन की भी शक्ति है।[2]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 5 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 जून 2016.
  2. "आईएनएस ब्यास अंतरराष्ट्रीय समुद्री रक्षा प्रदर्शनी (डीआईएमडीईएक्स) के लिए दोहा की यात्रा पर". पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार. 28 अप्रैल 2015. मूल से 25 जून 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 अप्रैल 2015.